HOME

STORIES

google-news

FOLLOW

JOIN

FOLLOW

Education and Career

राजस्व अधिकारी कौन होता है (Rajasv Adhikari Kaun Hota Hai)। राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है (Rajasv Adhikari Ka Kam Kya Hota Hai)

Rajasv Adhikari Kaun Hota Hai

राजस्व अधिकारी कौन होता है (Rajasv Adhikari Kaun Hota Hai)। राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है (Rajasv Adhikari Ka Kam Kya Hota Hai) । राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है (Rajasv Vibhag Ka Sabse Bada Adhikari Kaun Hota Hai) । राजस्व अधिकारी की सैलरी कितनी होती है । राजस्व अधिकारी कैसे बनते हैं

‌तो आज के समय में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है और सरकारी नौकरी बहुत ही मुश्किल हो गई है, तो ऐसे में यदि आप भी सरकारी विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और आपको टैक्स से जुड़ी जानकारी में रुचि है तो आप सिविल सेवा के अंतर्गत आने वाले राजस्व सेवा की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और अपना करियर एक राजस्व अधिकारी के रूप में बना सकते हैं।

यदि बात की जाए राजस्व अधिकारी के रूप में करियर बनाने की तो इसके लिए आपको राजस्व अधिकारी कौन होता है, राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है साथ ही राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है इन सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है।

तो यदि आप भी इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं और पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

राजस्व अधिकारी कौन होता है? (Rajasv Adhikari Kaun Hota Hai)

तो यदि बात करें राजस्व अधिकारी की तो एक राजस्व अधिकारी सरकार या सरकार द्वारा चिनहट किसी थर्ड पार्टी एजेंसी के लिए टैक्स और शुल्क जमा करता है‌, भारतीय सिविल सेवा के अंतर्गत आने वाली एक सेवा राजस्व अधिकारी भी प्रदान करता है, राजस्व अधिकारी का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग डायरेक्ट टेक्स्ट जमा कर केंद्र सरकार को उपलब्ध कराना है।

इसके साथ ही राजस्व अधिकारी की नियुक्ति हर जिले में करवाई जाती है, राजस्व अधिकारी का मुख्य कार्य जिले में टैक्स कोड का पालन करवाना और बकाया शुल्कों की वसूली करना होता है, रेवेन्यू ऑफिसर का महत्वपूर्ण कार्य संगठन या संस्थान में इनकम और खर्च के बीच संतुलन बनाना और राजस्व से जुड़े सभी कार्यों को निपटने का होता है।

रेवेन्यू ऑफिसर को टैक्स कलेक्शन से संबंधित कार्यों, पॉलिसी और नियमों की अच्छी जानकारी और समझ होनी चाहिए, इसके साथ ही राजस्व अधिकारी का बातचीत में भी अच्छा होना आवश्यक है।

तो अब हम जानेंगे राजस्व अधिकारी के काम क्या होते हैं।

राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है?

राजस्व अधिकारी का काम कई तरह का होता है, जिनमें से हम कुछ मुख्य कार्यों के बारे में जानेंगे। राजस्व विभाग में कई डिपार्टमेंट होते हैं जिनको अलग-अलग शाखों में बांटा गया है और अलग-अलग शाखों के राजस्व अधिकारियों का अलग-अलग कार्य होता है, जिनके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

  • जिला राजस्व लेखा शाखा
  • सदन कनूनो शाखा
  • बाढ़ शाखा
  • शीर्ष पंजीकरण शाखा
  • नकल शाखा
  • लाई-माई शाखा

जिला राजस्व लेखा शाखा

यदि बात करें जिला राजस्व लेखा शाखा की तो इस शाखा का कार्य सरकार की वसूली के खातों को बनाए रखना है।

इस शाखा में बकाया, डर और बकाया विभाग बोर्ड, अन्य सरकार की भूमि राजस्व, निगम और बैंक आदि मौजूद है, इसके अलावा यह शाखा नजूल भूमि से आवंटन और पेट पर काम करने का भी कार्य करती है।

सदन कनूनो शाखा

यदि बात करें सदन कानून शाखा की तो इस शाखा का मुख्य कार्य खेती और स्वामित्व से जुड़ी भूमिका रिकॉर्ड रखना है, इस काम को करने के लिए शाखा में भूमि रिकॉर्ड का एक रिकॉर्ड कक्ष है, इस कक्ष में पूरे जिले की जमाबंदी को रखा जाता है।

बाढ़ शाखा

यदि बात करें बाढ़ शाखा की तो इस शाखा का मुख्य काम बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं को नियंत्रित करना है, यह शाखा संकट के समय में राहत प्रदान करती है अर्थात बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ जैसी आपदा में कई तरह की मदद प्रदान करते हैं, जैसे की खाने पीने, दवाइयां आदि।

शीर्ष पंजीकरण शाखा

यदि बात करें शीर्ष पंजीकरण शाखा की तो इस शाखा के अंतर्गत शाखा रजिस्टर्ड स्तर पर पंजीकरण के कार्य से जुड़ा है।

इसके साथ ही ऊपर रजिस्ट्रार द्वारा किए गए कार्य की जांच भी करता है, इस ब्रांच में पंजीकरण का पुराना रिकॉर्ड भी उपलब्ध होता है, यदि कोई रिकॉर्ड की प्रति लेना चाहता है तो वह उसे प्राप्त कर सकता है।

नकल शाखा

यदि बात करें नकल शाखा की तो नकल शाखा का मुख्य कार्य राजस्व रिकॉर्ड में रिकॉर्ड किए गए सार्वजनिक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रशन प्रदान करना है।

लाई-माई शाखा

यदि बात करें लाई-माई शाखा की तो इस शाखा का कम निम्न आए या मध्य आय वर्ग वाले लोगों को घर के निर्माण के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर ॠण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

इस शाखा का कार्य पिछले वर्ष में, किसी प्रकार की राशि वित्तीय की गई है या नहीं की गई है इसका मिलान करना भी होता है।

तो अब हम जानेंगे राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है।

राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है?

यदि बात करें राजस्व विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के बारे में तो उपायुक्त जिले में राजस्व प्रशासन का उच्चतम अधिकारी है, राजस्व संबंधित मामलों में, वह विभागीय आयुक्त और वित्तीय आयुक्त, राजस्व के माध्यम से सरकार के लिए जिम्मेदार है।

तो अब हम जानेंगे राजस्व अधिकारी की सैलरी कितनी होती है।

राजस्व अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

यदि बात करें राजस्व अधिकारी की सैलरी की तो राजस्व अधिकारी को 6th वित्तीय आयोग के आधार पर सैलरी दी जाती है।

हालांकि कई सारे विभाग में सातवें वित्तीय आयोग का वेतनमान लागू हो गया है, वहां पर इस आयोग द्वारा निर्धारित सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें निर्धारित किया गए भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।

तो अब हम जानेंगे राजस्व अधिकारी कैसे बनते हैं।

राजस्व अधिकारी कैसे बने?

यदि बात करें राजस्व अधिकारी बनने की तो इसके लिए कुछ मुख्य चीज ध्यान में रखनी आवश्यक है जैसे कि:

  • राजस्व अधिकारी की आयु
  • राजस्व अधिकारी की योग्यताएं
  • राजस्व अधिकारी की परीक्षा प्रक्रिया
  • राजस्व अधिकारी की मुख्य स्किल

राजस्व अधिकारी की आयु

तो राजस्व अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले हम राजस्व अधिकारी की आयु के बारे में बात करने वाले हैं, यदि बात करें राजस्व अधिकारी की आयु की तो राजस्व अधिकारी बनने के लिए आयोजित की गई परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होने आवश्यक है।

इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए 3 वर्ष की और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट का निर्धारण किया गया है।

राजस्व अधिकारी की योग्यताएं

तो राजस्व अधिकारी बनने के लिए अब हम बात करने वाले हैं राजस्व अधिकारी की योग्यताओं के बारे में, तो यदि बात की जाए राजस्व अधिकारी की योग्यताओं की तो इसकी कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित है,

  • उम्मीदवार को राजस्व अधिकारी की परीक्षा में बैठने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी आवश्यक है।
  • उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के आखिरी साल में भी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकता है।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर से संबंधित डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर से संबंधित कई सारी डिग्रियां हो सकती है, जैसे की मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, पीजीडीसीए, डीसीए, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी या हिंदी टाइपिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि।

राजस्व अधिकारी की परीक्षा प्रक्रिया

राजस्व अधिकारी बनने के लिए अब हम बात करने वाले हैं राजस्व अधिकारी की परीक्षा प्रक्रिया के बारे में, तो यदि बात की जाए राजस्व अधिकारी बनने की तो राजस्व अधिकारी बनने के लिए चार चरणों में परीक्षा की तैयारी करनी होती है।

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इन सभी चरणों में खड़ा उतरना होता हैं, इस परीक्षा में आपकी पर्सनालिटी और मानसिक क्षमताओं को भी पंखा जाता है।

परीक्षा के चार चरण

  • सबसे पहले चरण में उम्मीदवार को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है जिसके बाद कैंडिडेट को मई या जून में आयोजित होने वाली पहली लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है, इस परीक्षा में आपसे लॉजिकल रीजनिंग और कंप्रीहेंशन के 200 अंक के सवाल और सामान्य ज्ञान के 200 अंक के सवाल पूछे जाते हैं।
  • इसके बाद हम बढ़ाते हैं दूसरे चरण की ओर जिसमें दूसरी परीक्षा ली जाती है। जिसमें वही उम्मीदवार शामिल होते हैं जो पहली परीक्षा में पास कर चुके होते हैं, यह परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में एक भारतीय भाषा का पेपर होता है, जिस्म की 300 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं, साथ ही अंग्रेजी योग्यता 300 अंक के प्रश्न पत्र, 200 अंक का एक सामान्य निबन्ध, 600 अंक का एक सामान्य अध्ययन पत्र और चार वैकल्पिक विषयों पर 1200 अंक के सवाल भी होते हैं।
  • इसके बाद तीसरे चरण में परीक्षा का आखिरी चरण होता है, इस चरण में वही कैंडिडेट पहुंचते हैं जो की दूसरी परीक्षा को भी पास कर लेते हैं। तीसरे चरण की परीक्षा में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और उसकी पर्सनालिटी का टेस्ट लिया जाता हैं, इसके बाद जो कैंडिडेट इंटरव्यू भी पास कर जाते हैं उनकी एक अंतिम लिस्ट तैयार की जाती है, इस लिस्ट के अनुसार रैंक जारी कर दी जाती है और अच्छी रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स को चुना जाता है।
  • इसके बाद आईआरएस अधिकारी ट्रेनिंग को 3 महीने की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है।

राजस्व अधिकारी की मुख्य स्किल

राजस्व अधिकारी बनने के लिए अब हम बात करने वाले हैं राजस्व अधिकारी की मुख्य स्केल के बारे में, तो यदि बात करें राजस्व अधिकारी के मुख्य स्किल की तो कुछ स्किल निम्नलिखित है।

  • राजस्व अधिकारी में खातों को ठीक से अरेंज रखने की स्किल होनी चाहिए।
  • राजस्व अधिकारी के काम को अच्छे तरीके से करने के लिए उनमें कलेक्शन, अकाउंटिंग और इंटरपर्सनल स्किल होनी चाहिए।
  • प्रयोग किए जाने वाले अकाउंटिंग के सॉफ्टवेयर को अच्छी तरीके से चलाना आना चाहिए।
  • टैक्स से जुड़ी समस्याओं को हल करना आना चाहिए।

FAQs – राजस्व अधिकारी कौन होता है | राजस्व अधिकारी का काम

तो यदि आप राजस्व अधिकारी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में रुचि रखते हैं और अन्य संबंधित सवालों के जवाब जानने में दिलचस्पी रखते हैं, तो नीचे दिए गए प्रश्नों और उनके जवाबों को अवश्य पढ़ें।

1. राजस्व अधिकारी कौन है वह क्या करता है?

एक रेवेन्यू ऑफिसर सरकार या सरकार द्वारा चिनहट किसी थर्ड पार्टी एजेंसी के लिए टैक्स और शुल्क जमा करता है‌। राजस्व अधिकारी का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग डायरेक्ट टेक्स्ट जमा कर केंद्र सरकार को उपलब्ध कराना है।

2. राजस्व विभाग का क्या काम होता है?

राजस्व विभाग का काम सरकार की वसूली के खातों को बनाए रखना है, दर और बकाया विभाग बोर्ड, बकाया अर्थात् अन्य सरकार की भूमि राजस्व, निगम और बैंक आदि इसके अलावा, यह शाखा नाजुल भूमि से आवंटन और पट्टे पर काम करने का भी कार्य करते है।

3. राजस्व विभाग का सबसे छोटा अधिकारी कौन होता है?

राजस्व विभाग का सबसे छोटा अधिकारी लेखपाल को कहा जाता है। इसके अलावा तहसीलदार को सबसे बड़ा अधिकारी कहा गया है।

4. राजस्व मंडल के संस्थापक कौन थे?

राजस्व मंडल के संस्थापक महामहिम राजप्रमुख थे, जिन्होंने 7 अप्रैल 1949 अध्‍यादेश की उद्घोषणा द्वारा राजस्‍थान के राजस्‍व मंडल का निर्माण किया।

5. उत्तर प्रदेश में राजस्व न्यायालय की संख्या कितनी है?

यदि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कुल 1688 राजस्व न्यायालय कार्य कर रहे हैं इन न्यायालय में सबसे निचली अदालत नायाब तहसीलदार की तथा सबसे ऊपरी राजस्व न्यायालय होती है।

निष्कर्ष | राजस्व अधिकारी कौन होता है | राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है?

तो आज के इस आर्टिकल में राजस्व अधिकारी कौन होता है | राजस्व अधिकारी का काम क्या होता है?

हमने इसके बारे में बात की, इसके साथ ही हमने राजस्व अधिकारी से संबंधित कई अन्य बातों पर भी चर्चा की। आज के इस आर्टिकल में हमने राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है।

इसके बारे में भी जाना, साथ ही साथ ही राजस्व अधिकारी की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में भी बात की और राजस्व अधिकारी कैसे बनते हैं इसके बारे में भी चर्चा की। आशा है आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। आपके द्वारा कमेंट किए गए सवालों के जवाब देने की कोशिश हम जल्द से जल्द करेंगे।

Leave a Comment