आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े (IAS Banne Ke Liye Kaun Si Book Padhe)| आईएएस में कितनी बुक होती है ?घर पर आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े? क्या आईएएस बनने के लिए एनसीईआरटी की किताब जरूरी है? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।
हर साल बहुत से छात्र आईएएस बनने के लिए इस की तैयारी शुरू करते हैं लेकिन आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े इसके बारे में अधिकतर छात्रों को कोई भी जानकारी नहीं होती है।
जिस कारण उन्हें आईएएस बनने के सफर में थोड़ी असुविधा होती है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से आईएएस बनने के लिए आईएएस की तैयारी हेतु कौन सी किताबें को पढ़े इसके बारे में एक विवरण के द्वारा बताने वाले हैं।
इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको आईएएस बनने के सभी किताबों के बारे में एक लिस्ट के द्वारा सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे तो चलिए अब हम जानते हैं, आप आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े?
आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े?
आपको आईएएस बनने के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना होता है और उसके बाद कुछ प्रतियोगियों परीक्षाओं को इसके उपरांत ही आप आईएएस बनने की तैयारी कर पाते हैं।
लेकिन आईएएस बनने के लिए एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना बहुत जरूरी होता है एनसीईआरटी की किताबों में भी आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना होता है।
तो चलिए अब हम जानते हैं की एनसीईआरटी की किताबों में आपको कौन-कौन सी किताबें को पढ़ना पड़ता है।
आईएएस बनने के लिए एनसीईआरटी की किताबें
अगर एनसीईआरटी की किताबों की बात की जाए तो आपको आईएएस बनने हेतु कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विषयों को पढ़ाना होता है जो की आईएएस बनने के लिए महत्वपूर्ण है।
आईएएस की परीक्षा में मुख्य रूप से एनसीआरटी से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए आपका एनसीईआरटी पूरी तरह से पढ़ा हुआ होना चाहिए।
अब तक हमने यह तो जाना की आईएएस बनने के लिए एनसीईआरटी की किताबें कितनी महत्वपूर्ण है अब हम यह जानेंगे कि आईएएस की तैयारी हेतु आपको प्रीलिम्स में कौन-कौन सी प्रतियोगी किताबों को पढ़ना पड़ता है।
आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को यह तो पता ही होगा कि आईएएस की परीक्षा का प्रारंभिक चरण प्रीलिम्स और दूसरा चरण मैंस का होता है।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि आईएएस की तैयारी हेतु प्रीलिम्स में आपको कौन-कौन सी प्रतियोगी किताबों को पढ़ाना होता है।
आईएएस बनने के लिए प्रीलिम्स (UPSC Prelims) में कौन सी बुक पढ़े?
वैसे तो बाजार में कई सारी पुस्तक उपलब्ध है लेकिन आपको कुछ विशेष चुनी हुई पुस्तकों को ही पढ़ना चाहिए जिससे आप कम समय में अपना सिलेबस पूरा कर पाए।
तो चलिए हम प्रिलिम्स की कुछ पुस्तकों की लिस्ट देखते हैं जिसे पढ़कर आप इस बन सकते हैं।
इतिहास (History)
- India’s Struggle for Independence – Bipan Chandra
- Indian Art and Culture by Nitin Singhania
- NCERT XI (Ancient & Medieval)
- NCERT XII (Modern Indian History)
भूगोल ( geography)
- Certificate Physical Geography – G C Leong
- NCERT VI – X (Old Syllabus)
- NCERT XI, XII (New Syllabus)
- World Atlas (Orient Black Swan)
राजनीति शास्त्र ( polity)
- Indian Polity – M Laxmikanth
- NCERT IX-XII
अर्थशास्त्र ( Economics)
- Indian Economy by Nitin Singhania
- Economic Development & Policies in India – Jain & Ohri
- NCERT XI
अंतरराष्ट्रीय संबंध ( international relations)
- NCERT XII (Contemporary World Politics)
- Current Affairs
सीसेट (CSAT)
- Tata McGraw Hill CSAT Manual
- Verbal & Non-Verbal Reasoning – R S Aggarwal
अब तक हमने जाना, आईएएस बनने के लिए आपको प्रिलिम्स की तैयारी हेतु क्या पढ़ना होता है? उन सभी किताबों का विवरण मैंने बताया।
जब आप प्रिलिम्स की परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको mains की परीक्षा देनी होगी अब mains की परीक्षा हेतु आपको किन किताबों से पढ़ना होता है उन्हें हम जानते हैं।
आईएएस बनने के लिए UPSC Mains में कौन सी बुक पढ़े?
वैसे तो आईएएस बनने के लिए बहुत सारी किताबें बाजार में उपलब्ध है लेकिन मैं आपको कुछ प्रमुख किताबें के बारे में बताने जा रही हूं।
History, Indian Heritage & Culture
- Indian Art and Culture by Nitin Singhania
- India’s Struggle for Independence by Bipan Chandra
- India after Independence by Bipan Chandra
- History of Medieval India by Satish Chandra
- Ancient India by R.S Sharma
Geography
- Geography of India by Majid Husain
- World Geography by Majid Husain
- World Atlas (Orient Black Swan)
- Certificate Physical and Human Geography by G C Leong
- Fundamentals of Physical Geography NCERT of Class 11
Polity & International Relations
- Indian Polity by M. Laxmikanth
- Introduction to the Constitution of India by DD Basu
- International Relations: Pushpesh Pant
Economy
- Indian Economy – Nitin Singhania
- Environment and Disaster Management – Tata McGraw Hill
- Challenges to Internal Security of India – Ashok Kumar
Ethics
- Ethics, Integrity and Aptitude for Civil Services Main Examination by Subba Rao and P.N. Roy Chaudary
इन सबके अलावा छात्रों को यूपीएससी की परीक्षा में आईएएस बनने हेतु एक ऑप्शनएल विषय को भी चुना होता है जो की 500 अंकों का होता है।
विद्यार्थियों को जिन भी विषय में इंटरेस्ट होगा उसे विषय को अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में रख सकते हैं।
Also read
FAQ – आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े इससे संबंधित से प्रश्न
अब तक हमने जाना की आईएएस बनने के लिए आपको सबसे पहले कौन सी किताबें को पढ़ना होता है उसके उपरांत आपको प्रीलिम्स और मेंस की तैयारी के लिए कौन सी किताब पढ़नी होती है।
अब हम इससे संबंधित कुछ प्रश्नों को पढ़ेंगे इससे भी अवश्य जाने।
#1. आईएएस में कितनी बुक होती है?
वैसे तो इस की तैयारी हेतु कई सारे किताबें हैं लेकिन आपको उन सभी किताबों में से कुछ विशेष किताबों को चुनना होता है।
विशेष किताबों में से भी आपको खास तौर पर एनसीईआरटी और लक्ष्मीकांत जैसे पुस्तकों को चुनकर पढ़ाई करनी होती है।
#2. आईएएस की तैयारी के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
आपको इस की तैयारी के लिए सबसे पहले यूपीएससी के सिलेबस को पढ़ना पड़ता है क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा में आईएएस बनने हेतु यूपीएससी के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाते हैं।
#3. क्या मैं घर पर आईएएस की तैयारी कर सकता हूं?
जी हां, आप घर पर रहकर आईएएस की तैयारी कर सकते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप घर पर रहकर आईएएस की तैयारी नहीं कर सकते है, आपको आईएएस की तैयारी करने के लिए केवल यूपीएससी के सिलेबस को पढ़ना होता है और अच्छी तरह तैयारी करनी होती है।
#4. घर पर आईएएस की तैयारी कैसे करें?
आप घर पर इस की तैयारी करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी के सिलेबस को देखें उसके बाद उसके अनुसार अपना समय सारणी बनाएं और यूपीएससी के सिलेबस को अच्छी तरह विस्तार पूर्वक पढ़े।
यूपीएससी के सिलेबस को पढ़ने से पहले आपको सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना जरूरी होता है इस प्रकार आप घर पर रहकर आईएएस की तैयारी कर सकते हैं।
निष्कर्ष – आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े आपको आईएएस बनने के लिए कौन सी किताबें को पढ़ना चाहिए इसके बारे में मैंने एक विस्तृत विवरण आज के इस आर्टिकल में बताया है।
आईएएस बनने हेतु एनसीईआरटी की कौन सी किताब आपको पढ़नी चाहिए एवं प्रीलिम्स और mains की तैयारी हेतु आप कौन सी किताबें को पढ़कर इस बन सकते हैं उन सभी के बारे में मैंने एक विस्तृत विवरण के द्वारा आपको समझाया है।
अंत में मैंने आईएएस की तैयारी हेतु किताबों से जुड़े कुछ प्रश्नों को भी बताया है हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी।
अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।
Leave a Comment