HOME

STORIES

google-news

FOLLOW

JOIN

FOLLOW

आजकल टेलीग्राम तथा यूट्यूब पर टेराबॉक्स ऐप की बहुत चर्चा है। दावा किया जा रहा है, कि टेराबॉक्स ऐप की सहायता से आप 1024GB Permanent Free Cloud Storage रजिस्टर कर सकते हैं।

तो आइए इस ब्लॉग में जानते हैं, कि टेराबॉक्स ऐप क्या है (Terabox App Kya Hai) तथा टेराबॉक्स ऐप का इस्तेमाल कैसे करें (Terabox App Ka Use kaise kare)

टेराबॉक्स क्या है? (Terabox Kya Hai)

टेराबॉक्स एक innovative Cloud स्टोरेज ऐप है, जो Data Backup की सुविधा प्रदान करता है, जिससे आपके डिवाइस में मौजूद सभी फाइल Safe रहता है। इस ऐप में आप Powerful AI Technology का इस्तेमाल करके अपने फोटो को ढूंढ सकते हैं।

आसान शब्दों में समझे, तो जिस प्रकार से हम गूगल ड्राइव (Google Drive) का इस्तेमाल करके फोटो, वीडियो तथा डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं, उसी प्रकार से टेराबॉक्स ऐप भी डाटा को स्टोर करने की सुविधा देता है, हालांकि टेराबॉक्स ऐप को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है, कि इस ऐप में 1024GB Free Storage मिलता है, जबकि गूगल ड्राइव में केवल 15GB Free Storage मिलता है।

टेराबॉक्स ऐप के फायदे (Benefits of Terabox App)

  • टेराबॉक्स ऐप में Function/Features दिया गया है, जो आपके मोबाइल फोन में मौजूद फोटो तथा वीडियो को ऑटोमेटिक Backup कर लेता है।
  • इस ऐप में आप किसी भी फाइल को Safely Access कर सकते हैं। 
  • आप Folder Create कर सकते हैं तथा उसमें फाइल को रख सकते हैं। 
  • आप Name and Keyword डालकर किसी भी डॉक्यूमेंट को खोज सकते हैं। 

टेराबॉक्स ऐप से जुड़ी हुई प्रमुख विशेषताएं 

ऐप का नाम (App Name)टेराबॉक्स (Terabox)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+
ऐप की साइज (Size)76MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2 रेटिंग और 30 लाख रिव्यू 
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.1 and up
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Flextech Inc.
रिलीज डेट (Release Date)29 Apr 2020
ऐप का Playstore डाउनलोड लिंक (App Download Link)Download Now from Playstore

टेराबॉक्स ऐप को डाउनलोड कैसे करें? (Terabox App Ko Download Kaise Kare)

  • टेराबॉक्स ऐप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अपने Mobile में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • सर्च बार में “Terabox App”  लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के पश्चात आपके सामने टेराबॉक्स ऐप की जानकारी आएगी और उसे इनस्टॉल करने का विकल्प होगा।
  • अब आप Install वाले बटन पर क्लिक करके टेराबॉक्स ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।

टेराबॉक्स ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? (Terabox App Ka Use Kaise Kare)

यदि आप टेराबॉक्स ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

स्टेप 1: सर्वप्रथम टेराबॉक्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

स्टेप 2: उसके पश्चात आपको Agree वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

TeraBox terms of service and Privacy Policy agreement to use TeraBox

स्टेप 3: तत्पश्चात आपको अपने गूगल अकाउंट अथवा फेसबुक अकाउंट से साइन अप करना होगा।

Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare? Login or sign up to use TeraBox

स्टेप 4: साइन अप करने के पश्चात आप टेराबॉक्स ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे।

TeraBox  interface after login

स्टेप 5: ऊपर साइड में आपको Photos वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: उसके बाद आपको Select and upload photos वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

TeraBox  backup option

स्टेप 7: तत्पश्चात आपको Allow वाले बटन पर क्लिक करके टेराबॉक्स ऐप को एक्सेस करने की परमिशन देनी होगी। 

give access to media to upload your data on TeraBox

स्टेप 8: अब आप अपनी गैलरी में से फोटो को अपलोड कर सकते हैं। 

स्टेप 9: इसी प्रकार से आप Videos वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

स्टेप 10: अब आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

AD 4nXdFUgOCuQJorIpcPxxdQT11ok6FnszGRavG85rBwusyClqymlxdFDAlvZvgJfWh टेराबॉक्स क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? (Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare) TeraBotPlayer

स्टेप 11: आपको Automatic backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

AD 4nXf1r7KiE5Aug1mtCkhmp7s6PgHGhJ6eYD sR7eWjKgKKJFgJEPKQYuCMqWBgdW dGCRQuhtSE5rMY6 टेराबॉक्स क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? (Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare) TeraBotPlayer

स्टेप 12: आप Automatic Photo backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो का बैकअप ले सकते हैं।

AD 4nXfxE7Z00nafqylLFsZpHHrH Z HjRWOaIoBJZdu5RFEFBZoU5ACVP3d3QHM1 RwG72k टेराबॉक्स क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? (Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare) TeraBotPlayer

स्टेप 13: आप Automatic Video backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो का बैकअप ले सकते हैं।

स्टेप 14: आप Space Analyzer वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बैकअप लिए गए फोटो तथा वीडियो को क्लियर कर सकते हैं।

AD 4nXdpLuv6liKR4Y8LBdy9mCNToyFvjVMR7hTod6 Bwx टेराबॉक्स क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? (Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare) TeraBotPlayer

स्टेप 15: आप Personal Vault वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने प्राइवेट फाइल में पासवर्ड लगा सकते हैं और फाइल को सुरक्षित कर सकते हैं।

AD 4nXeQ8Rgi4A5hqcplxWCNlnCxlU3kZWFE8FFEsQ924IOGgaqeiASXIPIzKVT83q MOr2MAeQ23Mv ezw3TxFJRWhcnA8rRVsFxO9xtq6fZ6Uo1n7clr4AB93IeBtSc2ycw 4TyaT Lw?key=WemiGDbT4HV6ligh5H8iMo0o टेराबॉक्स क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? (Terabox Kya Hai? Iska Istmal Kaise Kare) TeraBotPlayer

टेराबॉक्स ऐप रियल या फेक (Terabox App Real or Fake)

टेराबॉक्स ऐप को ISO 27701, 27018 और 27001 के तीन ISO सर्टिफिकेशन द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह ऐप आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखता है तथा थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ आपके डाटा को शेयर नहीं करता है। यह ऐप आपके Personal info, Financial info, App info and performance, Photos and videos, Files and docs के डाटा को एकत्रित करता है। ऐप में आपको Account deletion का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप एकत्रित किए गए डाटा को डिलीट करने के लिए request भेज सकते हैं।

टेराबॉक्स ऐप हेल्पलाइन नंबर (Terabox App Helpline Number)

यदि आपको टेराबॉक्स ऐप को इस्तेमाल करने में कोई समस्या आती है, तो आप [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं तथा + 81 80-9999-5459 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Also read

FAQS – टेराबॉक्स ऐप को इस्तेमाल करने से जुड़ा हुआ सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में टेराबॉक्स ऐप को इस्तेमाल करने से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।

#1. क्या टेराबॉक्स ऐप इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी हॉ, टेराबॉक्स एक भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप को इस्तेमाल करके आप 1TB तक फ्री स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं।

#2. क्या टेराबॉक्स फोन से डाटा चुराता है?

ट्रांसपोर्ट लेयर एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करके टेराबॉक्स ऐप यूजर्स के डाटा को एनकोड करता है, हालांकि यह ऐप आपके डाटा को नहीं चुराता है।

#3. क्या टेराबॉक्स एक चाइनीस ऐप है?

जी, नहीं टेराबॉक्स एक चाइनीस ऐप नहीं है, बल्कि यह एक जापानी ऐप है।

#4. क्या टेराबॉक्स पूरी तरह से फ्री है?

टेराबॉक्स ऐप में आपको 1024 जीबी फ्री स्टोरेज मिलता है, जबकि यदि आप 2TB तक स्टोरेज प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

#5. क्या टेराबॉक्स ऐप ios डिवाइस के लिए उपलब्ध है?

जी हॉ, टेराबॉक्स ऐप एंड्रॉयड तथा ios दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको टेराबॉक्स ऐप क्या है तथा टेराबॉक्स ऐप का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, साथ ही आपको टेराबॉक्स ऐप को डाउनलोड करने तथा टेराबॉक्स ऐप के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया है। अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Related Latest Posts

Leave a Comment